जशपुर

नर्सरी के जंगल से जलाऊ लकड़ी काटकर लाने की बात पर विवाद-मारपीट, मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार
03-Nov-2025 7:33 PM
नर्सरी के जंगल से जलाऊ लकड़ी काटकर लाने की बात पर विवाद-मारपीट, मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 नवंबर। जशपुर जिले के थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत नर्सरी के जंगल से जलाऊ लकड़ी काटकर लाने की बात को लेकर विवाद- मारपीट में एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त लकड़ी भी जब्त किया है।

 पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को  थाना पत्थलगांव पुलिस को शासकीय मेडिकल कालेज अंबिकापुर से  सूचना मिली थी कि ग्राम जोराडोल निवासी मृतक इंदबल मांझी को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लाया गया था, जिसकी, शरीर में लगे चोट के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिस पर थाना पत्थलगांव में मर्ग दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया था ।

    विवेचना के दौरान जब पुलिस के द्वारा,मृतक इंदबल मांझी की पत्नी, सुनोबाई का बयान लिया गया, तब उसने बताया कि 18 अक्टूबर को उसके गांव जोराडोल के ही आरोपी हृदन उर्फ हिरदन साय, डोमन राम मांझी व अशोक मांझी के द्वारा  ग्राम जोराडोल के नर्सरी के जंगल से लकड़ी काटकर कर, जलाऊ के रूप में उपयोग करने की बात को लेकर, उसके पति इंदबल मांझी के साथ, हाथ मुक्का, लात से मारपीट की गई थी, तथा उसके दूसरे दिन 19 अक्टूबर को गांव का ही आरोपी नईहर साय मांझी, के द्वारा भी उसी बात को लेकर, मृतक इंदबल मांझी के साथ, लकड़ी की लाठी से मारपीट की गई थी। मारपीट करने के कारण, उसके पति मृतक इंदबल मांझी को खून की उल्टी हो रही थी, जिसे कि ईलाज हेतु, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान 20 अक्टूबर को उसके पति इंदबल मांझी की मौत हो गई थी।

पुलिस के द्वारा आरोपी  हृदन उर्फ हिरदन साय, डोमन साय मांझी, अशोक मांझी, नईहर साय सभी निवासी ग्राम जोराडोल, सुगापारा थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ. ग) के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(1) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, हिरासत में लिया गया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी को भी जब्त कर लिया गया है।

 पुलिस के पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र में, मारपीट के कारण आई चोट से, इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज भेजा है।


अन्य पोस्ट