जशपुर

राज्य स्तर पैरा दिव्यांग तैराकी : जशपुर के खिलाडिय़ों को तीन गोल्ड और दो सिल्वर
29-Oct-2025 7:40 PM
राज्य स्तर पैरा दिव्यांग तैराकी : जशपुर के खिलाडिय़ों को तीन गोल्ड और दो सिल्वर

जशपुरनगर, 29 अक्टूबर। बिलासपुर में मंगलवार को आयोजित 12 वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में जिले के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड एवं दो सिल्वर मैडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में तैराक सतेंद्र राम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और तीन गोल्ड मैडल हासिल किए।

वहीं गोस्वामी पैंकरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो सिल्वर मैडल प्राप्त किए। सतेंद्र राम हैदराबाद में 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।


अन्य पोस्ट