जशपुर
जशपुरनगर, 26 अक्टूबर। जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम गढिय़ोटोंगरी में आयोजित कर्मा त्योहार के दौरान देर रात एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने गुस्से में घर जाकर कुल्हाड़ी लाकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर की रात गांव के अखड़ा में कर्मा पर्व के अवसर पर नृत्य-गान कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपी धूरवा राम और धर्मजीत राम के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन आरोपी धूरवा राम गुस्से में घर चला गया।
रात करीब 1 से 2 बजे के बीच, जब धर्मजीत राम घर लौट रहे थे, तब आरोपी धूरवा राम ने रास्ते में घात लगाकर कुल्हाड़ी (टांगी) से उन पर हमला कर दिया। हमले में धर्मजीत राम को सिर, जबड़े और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल को ग्रामीणों की मदद से तत्काल शासकीय अस्पताल जशपुर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना पर प्रार्थिया नैहरीन बाई गढिय़ोटोंगरी ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(1), 118(1) एवं 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
चौकी मनोरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटनास्थल पर प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है।
जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी धूरवा राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की विवेचना जारी है।


