जशपुर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा दे रेप, आरोपी गिरफ्तार
04-Aug-2025 9:58 AM
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा दे रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 अगस्त। जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र की युवती की फरसाबहार क्षेत्र के युवक से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई। फिर दोनों में बातचीत होने लगी और रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोनों की मुलाकात हुई। फिर युवक अपने घर ले आया और रेप किया। गर्भवती होने पर युवक ने गर्भपात कराया, फिर शादी से इंकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 पुलिस के अनुसार एक  अगस्त को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की प्रार्थिया ने थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिल्ली में रहकर काम करती थी, इसी दौरान उसका वर्ष 2024 में थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत निवासी आरोपी तुलेश्वर राम  से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से जान परिचय हुआ था व दोनों आपस में बातचीत करने लगे। 

दोनों पहली बार 8 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन रायगढ़ में मिले थे। जहां से आरोपी तुलेश्वर राम, प्रार्थिया को अपने साथ, थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत उसके घर ले आया, जहां आरोपी के द्वारा प्रार्थिया से शादी करूंगा कहकर, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया।

10 सितंबर 2024 को आरोपी  तुलेश्वर राम,प्रार्थिया के साथ , थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया के घर भी आ गया , वहां दोनों एक दिन रुके, फिर आरोपी तुलेश्वर राम, प्रार्थिया को लेकर अपने घर आ गया। तब से आरोपी तुलेश्वर राम व प्रार्थिया का एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था। इस दौरान आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा लगातार, शादी का झांसा देकर पीडि़ता का शारीरिक शोषण किया जाता रहा।

पीडि़ता के गर्भवती होने पर 11 जुलाई  को आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा दवाई देकर  पीडि़त प्रार्थिया का गर्भपात  भी कराया गया। 28 जुलाई  को भी आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा, पीडि़त प्रार्थिया को बहला फुसलाकर कर पुन: शारीरिक शोषण किया गया। प्रार्थिया के द्वारा शादी हेतु बोलने पर, अब शादी से इंकार कर रहा है।  महिला संबंधी अपराध होने से, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल युवती की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में दुष्कर्म के लिए  आरोपी तुलेश्वर राम के विरुद्ध बीएनएस की धारा 69,89 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, सूचना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी तुलेश्वर राम को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट