जशपुर

सरकारी स्कूल बासनताला में गजरथ यात्रा
02-Aug-2025 3:50 PM
सरकारी स्कूल बासनताला में गजरथ यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 1 अगस्त। वन परिक्षेत्र कुनकुरी के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला में गजरथ यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशाल गजराज प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व्ही.पी. खलखो, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रईसुल हसन खान, व्याख्याता सुमति चौहान, अन्य शिक्षकगण एवं वन विभाग के आरआरटी सदस्य महत्तम राम सोनी और मनसाय राम की उपस्थिति में हुआ।

एनएसएस अधिकारी रईसुल हसन खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हाथी हमारे पर्यावरण व पारिस्थितिक तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि हम उनके आवासों को नष्ट करेंगे, तो वे भी आक्रोशित होकर प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने यह भी समझाया कि जंगलों का संरक्षण और हाथियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार ही मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति से बचा सकता है।

हाथी प्रबंधन विशेषज्ञ महत्तम राम सोनी ने हाथियों से बचाव के वैज्ञानिक एवं शांतिपूर्ण उपायों की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि पत्थर, मशाल या ढोल-नगाड़ों से हाथियों को भगाना उन्हें उकसाने जैसा है, जिससे वे अधिक आक्रामक हो जाते हैं और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। कार्यक्रम के अंतर्गत अपराह्न 3 बजे एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 278 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें से 70 फीसदी विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 12वीं के एनएसएस छात्र अमित राम, 10वीं के छात्र अविनाश सिंह और कन्हैया सिंह ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन विद्यार्थियों को वनपाल कीर्ति कुमार मिंज, महत्तम सोनी, मनसाय राम तथा प्राचार्य श्री खलखो के करकमलों से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को न केवल पर्यावरणीय ज्ञान प्राप्त हुआ, बल्कि वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता भी जागृत हुई।


अन्य पोस्ट