जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 जुलाई। जशपुर जिले के चौकी करडेग क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती व हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को 6 साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 27 सितंबर 2019 की रात्रि में चौकी करडेगा क्षेत्र के ग्राम धुरीअंबा का प्रार्थी सोमारु राम अपने घर में सोया हुआ था, कि रात्रि करीब 11.30 बजे, कुछ व्यक्ति उसके दरवाजे को खटखटाए, जिस पर प्रार्थी सोमारु राम के द्वारा जब दरवाजा खोला गया तब 6 नकाबपोश व्यक्ति, सोमारु राम, को धक्का देकर जबरन उसके घर में घुस गए, और सोमारु राम को घर के अंदर खींचकर, उसके साथ धक्का मुक्की, कर उससे रुपए की मांग करने लगे, तब प्रार्थी सोमारु राम के द्वारा हल्ला किया गया।
इसी दौरान एक नकाबपोश, प्रार्थी सोमारु राम के पेट में चाकू से वार कर दिया, फिर सभी नकाबपोश भागने लगे। तभी हल्ला सुन कर गांव वाले भाग रहे नकाबपोशों को दौड़ाने लगे, और एक नकाबपोश को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया था। सूचना पर चौकी करडेगा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची व ग्रामीणों के कब्जे से नकाबपोश को अपने अभिरक्षा में लेते हुए, घायल प्रार्थी सोमारू राम को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया था।
पुलिस के द्वारा प्रार्थी सोमारु राम की रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में डकैती व हत्या के प्रयास के लिए भादवि की धारा 307,450,398 व 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
पुलिस की पूछताछ पर पकड़े गए नकाबपोश ने अपना नाम मुन्ना राम बताया था, जो कि बिहार का रहने वाला था, और टाइल्स लगाने का काम करता था, जो कि अपने साथी उमेश यादव व शिव कुमार ,3 और व्यक्ति जिसे वह नहीं पहचानता था, के साथ सोमारू राम के घर में डकैती का प्रयास किए थे।
विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा पूर्व में ही मुन्ना राम व शिव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस के द्वारा लगातार मामले में फरार आरोपी उमेश यादव व अन्य तीन नकाबपोश जिन्हें की पुलिस के द्वारा चिन्हित कर लिया गया है, की पतासाजी की जा रही थी। जिसके लिए पुलिस ने अपनी मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।
फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबिर व टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी उमेश यादव, हैदराबाद में काम करता है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी उमेश यादव को पकडऩे के लिए पूर्व में दो बार हैदराबाद रवाना की गई थी, परंतु आरोपी उमेश यादव इतना शातिर था कि पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था, परंतु पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा आरोपी उमेश यादव को लगातार ट्रेस किया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी उमेश यादव, थाना जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कईकछार में अपने ससुराल घर में आया हुआ है, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर फरार आरोपी उमेश यादव को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी उमेश यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। और भी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।