जशपुर

मनोरा विद्युत कार्यालय के सामने दिया धरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 जुलाई। राज्य में बिजली बिलों की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनोरा ने विद्युत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आम जनता पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर तीखा विरोध जताया।
धरना का नेतृत्व जनपद अध्यक्ष परमेश्वर भगत ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों की थाली से निवाला छीनने का काम किया है। जिस घर में एक बल्ब और एक पंखा चलता है, उसका भी 800-1000 का बिल आ रहा है। यह पूरी तरह से अन्याय है। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
धरना स्थल पर मौजूद प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार मनोरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिजली दरों में बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली जैसी आवश्यक सेवा को मुनाफे का माध्यम बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जनता को राहत नहीं मिली तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष हैप्पी कमल कुजूर,संजीव भगत,दिनेश्वर प्रधान, अभय भगत,कादीर अंसारी,गाजी रबबानी, बालकी भगत,संजय प्रधान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।