जशपुर

जशपुरनगर, 13 जुलाई। शनिवार को संत पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल, बघिमा में छात्र मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। स्कूल बैंड की मधुर तालों के साथ नव-निर्वाचित मंत्रिमंडल के सदस्य मंच तक पहुंचे।
सिस्टर सुरोजना और सुप्रिया के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना के साथ सबके लिए आशीर्वाद की कामना की गई, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मिस सुनैना मुंडा ने अपने प्रस्तावना भाषण में एक लीडर के महत्व और जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्राचार्य फादर नीलम टोप्पो के मार्गदर्शन में छात्र मंत्रिमंडल ने शपथ ली। आयुष भगत को शाला नायक तथा अनुष्का किसपोट्टा को शाला नायिका के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके अलावा अनुशासन मंत्री, सफाई मंत्री, खेल मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, ग्रुप कैप्टन और वाइस कैप्टन सहित अन्य छात्र प्रतिनिधियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
फादर विपिन (मैनेजर) ने सभी नव-नियुक्त सदस्यों को बैज पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मिस एलिजाबेथ ने बच्चों को अनुशासनपूर्वक पंक्तिबद्ध किया, जबकि सिस्टर सुशीला पन्ना ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि लीडर का जन्म नहीं होता, उन्हें तैयार किया जाता है। एक सच्चा लीडर वह है, जो अपने आचरण से मार्गदर्शन करता है।
कार्यक्रम में मिस प्रीति के नेतृत्व में स्कूल के गायक दल ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे समारोह और भी भव्य बन गया। इस शुभ अवसर को और यादगार बनाने के लिए एक रोमांचक फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनबोर्ड टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया।
समारोह की सभी गतिविधियाँ सर सलीब और सर प्रवीण द्वारा फोटो एवं वीडियो में संजोई गईं। कार्यक्रम के अंत में मिस सुहाना ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।