जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 जुलाई। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में सो रही महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीडि़ता का कहना है कि पूर्व में भी आरोपी महिला को बदनाम करने की नीयत से दो बार घर में प्रवेश हो चुका है। और इस मामले में गांव के पंचों को जानकारी देने पर समझाइश देकर छोड़ दिया गया। आरोपी ने महिला को बदनाम की नीयत से तीसरी बार घर में प्रवेश किया और छेड़छाड़ करने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार दस जुलाई को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक पीडि़त प्रार्थिया ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसके पति बाहर नौकरी करते हैं व घर में पीडि़ता व उसके ससुर दो लोग ही रहते हैं।
आरोपी अमरजीत भगत उसके घर में पूर्व में भी प्रार्थिया को बदनाम करने के उद्देश्य से दो बार घुस चुका था, जिसके सम्बन्ध में गांव के पंचों को जानकारी देने पर, उनके द्वारा आरोपी अमरजीत भगत को उक्त संबंध में समझाया भी गया था।
इसी दरमियान, दस जुलाई की रात्रि लगभग 1.30 बजे जब वह सोई हुई थी, तब उसे महसूस हुआ कि कोई उसके अंत:वस्त्र की रस्सी को खोलने की कोशिश कर रहा है, जिस पर प्रार्थिया जाग गई, और देखी कि वहां आरोपी अमरजीत खड़ा था, जिससे घबराकर प्रार्थिया चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकल आई। आरोपी अमरजीत भगत, वहीं खाट के नीचे छिप गया था।
रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 74,332(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरजीत भगत को हिरासत में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अमरजीत के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, बगीचा क्षेत्र में, एक महिला के साथ छेड़ छाड़ करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।