जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बासनताला में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य द्वार पर अतिथियों के स्वागत से हुई, जहाँ प्राचार्य विनय प्रभा खलखो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा व्याख्याता ब्लारमी तिर्की एवं सुमति चौहान ने तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।
उत्सव के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत शिक्षा समिति कुनकुरी के अध्यक्ष बालेश्वर यादव तथा विशिष्ट अतिथियों में बंशीधर आपट, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रदीप यादव, संतोष यादव, भारती भगत, रीता मिंज, बेने राम, हेमंत यादव, जगरनाथ यादव एवं चंद्रशेखर राम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुआ। इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए अतिथियों और कक्षा 6वीं एवं 9वीं में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का पुष्पवर्षा, तिलक और आरती से भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि बालेश्वर यादव एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। संस्था के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु संकल्पित होने की बात कही।
इस दौरान संस्था से छ: व्याख्याताओं के स्थानांतरण पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं प्रदीप यादव ने खेद व्यक्त करते हुए विद्यालय स्टाफ से अपील की कि सकारात्मक सोच के साथ इस कमी की पूर्ति की जाए।
प्राचार्य खलखो एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी रईसुल हसन खान ने आश्वस्त किया कि संस्था का प्रत्येक शिक्षक अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के अंत में कक्षा 6वीं के छात्रों को पुस्तक एवं शाला गणवेश तथा कक्षा 9वीं के छात्रों को पुस्तकें वितरित की गईं। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अतिथियों, शिक्षकगणों और स्टाफ द्वारा पौधारोपण भी किया गया, जिसमें शाहिद खान, जुबराज यादव एवं गणेश यादव शामिल रहे।