जशपुर

अंग्रेजी शराब संग महिला गिरफ्तार
06-Jul-2025 9:18 PM
 अंग्रेजी शराब संग महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 जुलाई। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत तुमला थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंकिरा से 20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस के अनुसार थाना तुमला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अंकिरा निवासी आरोपिया राखी सिंह अपने घर में बिक्री हेतु अवैध रूप से  अंग्रेजी शराब को रखी है, जिस पर तुमला पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु महिला पुलिस बल के साथ ग्राम अंकिरा  रवाना होकर, मौके पर संदिग्ध राखी सिंह की घर के तलाशी लेने पर, उसके पास से अवैध रूप से प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर रखा  अंग्रेजी शराब मिला। उक्त शराब की बाजार मूल्य लगभग 6750रु है।

पुलिस के द्वारा आरोपिया राखी सिंह से उक्त शराब को रखने व बिक्री करने के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई, तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपिया राखी सिंह के कब्जे से  20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए,उसके विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, अपने घर में शराब को रखकर बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

 ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट