जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 जून। जशपुर जिले के ग्राम केराडीह में दो लोगों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने गए पूर्व बीडीसी सदस्य पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार एक जून को प्रार्थी संतोष कुमार गुप्ता ग्राम चिटकवाइन , केराडीह, थाना नारायणपुर जिला जशपुर ( छ.ग) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई, पीडि़त प्रदीप कुमार गुप्ता, जिसका केराडीह में हार्ड वेयर का दुकान है, व वह पूर्व में अपने क्षेत्र का बीडीसी रह चुका है, उसके दुकान के सामने एक फल का दुकान है। शाम करीब 6.30 बजे आरोपी सामवेल टोप्पो का उक्त फल दुकान वाले से रुपए लेन देन को लेकर वाद विवाद हो रहा था, इसी दौरान प्रार्थी का बड़ा भाई पीडि़त, प्रदीप गुप्ता, उनके मध्य जाकर, झगड़ा शांत कराने हेतु, बीच बचाव करने लगा, तभी आरोपी सामवेल टोप्पो के द्वारा आवेश में आकर, बीच बचाव करने गए प्रदीप गुप्ता को गालियां, व जान से मारने की धमकी देते हुए, अपने हाथ में रखे लोहे की राड से उसके सर में वार कर दिया गया, जिससे प्रदीप गुप्ता बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में कुनकुरी के हॉस्पिटल ले गए हैं।
रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में तत्काल प्राण घातक हमला के लिए बीएनएस की धारा 296,351(2) व 109(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के चंद घंटों में ही आरोपी सामवेल टोप्पो को हिरासत में ले लिया गया व उसके कब्जे से हमला में प्रयुक्त लोहे की राड को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
आरोपी सामवेल टोप्पो, मुंबई में काम करता है, व वह कुछ दिनों के लिए अपने गृह ग्राम आया हुआ था, वह घटना कारित कर वापस मुंबई भागने के फिराक में था, परंतु पुलिस की त्वरित कार्यवाही के कारण पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी सामवेल टोप्पो के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पूर्व बीडीसी पर लोहे की राड से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।