जशपुर

झाड़ फूंक करने वाला बाबा को सांप ने काटा, डॉक्टर ने बचाई जान
24-May-2025 3:54 PM
झाड़ फूंक करने वाला बाबा को सांप ने काटा, डॉक्टर ने बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 मई।
सांप काटने पर झाड़-फूंक करने वाले बाबा की डॉक्टर ने जान बचाई।

शंकर यादव ग्राम बरपाली चरखपारा जो कि स्वयं झाड़ फूंक करने एवं सांप को पकडऩे वाले बाबा है, के दाहिने हाथ को ज़हरीले सांप ने  काट लिया। सांप काटने के तुरंत बाद  उसको सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया।

मरीज और और परिजन की सूझबूझ और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से मरीज अभी खतरे से बाहर है और पूर्णत: स्वस्थ है। पीडि़त मरीज बाबा के द्वारा सभी लोगों से जन जागरूकता हेतु अपील की है कि सर्पदंश होने पर तुरंत ही मरीज को अस्पताल लाए और तत्काल इलाज करवाएं।


अन्य पोस्ट