जशपुर

जेल से छूटकर युवती को शादी के बहाने अपने साथ रखा, प्रताडि़त, आरोपी गिरफ्तार
21-May-2025 9:43 PM
जेल से छूटकर युवती को शादी के बहाने अपने साथ रखा, प्रताडि़त, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 मई। पुलिस ने आरोपी को दूसरी बार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने, प्रताडि़त करने और मारपीट करने के गंभीर आरोप हंै।

 पुलिस के अनुसार थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत पीडि़ता जो कि वर्तमान में अपनी मां के साथ जशपुर क्षेत्र में रहती है, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रितेश प्रताप सिंह जो कि उसे वर्ष 2023 में अपने साथ बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट करने पर रितेश प्रताप सिंह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जेल से छूटने के बाद 17 मई को आरोपी रितेश प्रताप सिंह, पीडि़ता को शादी करूंगा, कहकर अपने साथ मोटर साइकल में बैठा कर, बादलखोर जंगल ले गया, जहां लकड़ी के टुकड़े से पीडि़ता के साथ मारपीट व गाली गलौच करने लगा, फिर अपने साथ पीडि़ता को लेकर अपने घर कुनकुरी आ गया, वहां भी वह पीडि़ता को लगातार प्रताडि़त कर रहा था।

कुनकुरी में दो दिन रहने के बाद आरोपी रितेश प्रताप सिंह पीडि़ता को लेकर थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में अपने रिश्तेदार के यहां लाकर रखा था, इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता से मारपीट करते हुए सिगरेट से उसके गुप्तांगों को भी जलाया है और दांत से पीडि़ता के शरीर को काटा है, जिससे पीडि़ता के शरीर में कई जगह दांत के काटने से निशान बन गए हैं। आरोपी की मारपीट से पीडि़ता के आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं।

पीडि़ता किसी तरह जान बचाकर, अपनी मां के साथसिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चूंकि घटना स्थल थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत होने से, सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कर, मामले को जांच विवेचना व नंबरी हेतु थाना नारायणपुर प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी रितेश प्रताप सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115 (2),118,64, व 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है व पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस ने आरोपी रितेश प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी रितेश प्रताप सिंह का पिता संजीव सिंह राजपूत भी थाना कुनकुरी का निगरानी बदमाश है, उसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में मारपीट, गुंडागर्दी, चोरी जैसे मामलों के कुल 34 प्रकरण दर्ज हैं। सजीव सिंह राजपूत को पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा वर्तमान में छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

      मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत दी गई है, गुंडागर्दी को पुलिस किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी, महिलाओं की सुरक्षा जशपुर पुलिस की पहली प्राथमिकता है।


अन्य पोस्ट