जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 मई। पांच साल से फरार लूट के आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी में सीतापुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा। मामले में शामिल तीन आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर Ÿशशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नेतृत्व में लगातार पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक लूट के मामले में वर्ष 2018 से फरार आरोपी को पकडऩे में जशपुर पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस के अनुसार इस प्रकार है कि वर्ष 2018 में भट्टीकोना बगीचा निवासी प्रार्थी ओमप्रकाश यादव पिता अयोध्या प्रसाद यादव उम्र 33 वर्ष ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 25/09/18 को वह पंचायत के काम से ग्राम पंचायत छीरोडीह गया था । पंचायत से काम करके वापस लौटते वक्त रास्ते में रौनी रोड में ,चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो मोटरसाइकिल अड़ाकर लूट करने की नियत से उसे रोक लिया गया था व मारपीट करते हुए उससे मोबाइल फोन, जिसकी कीमत करीब 13000 रुपए था व नकदी रकम 300 रुपए को लूट लिए थे,और धमकी देते हुए भाग गए थे ।
रिपोर्ट पर थाना बगीचा में लूट के लिए भा.द. वि. की धारा 394,506(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले के आरोपी जगदीश कुमार पिता स्व गुलाब उम्र 28 वर्ष निवासी कतंगखार डोकडा , अरविंद एक्का पिता सिमोन एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी शिवनाथपुर थाना सीतापुर , व सौरभ रवानी पिता राजकुमार निवासी कटंगखार को गिरफ्तार कर , न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था तथा मामले का एक आरोपी रंजीत दास पिता तुला दास निवासी नोनिया टांगर थाना सीतापुर घटना के बाद से फरार था । जिसकी पुलिस के द्वारा लगातार पता साजी की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी थाना सीतापुर क्षेत्रांतर्गत अपने ग्राम नोनिया टांगर में है, जिस पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा थाना सीतापुर के सहयोग से आरोपी रंजीत दास को उसके गृह ग्राम नोनिया टांगर से, घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
आरोपी रंजीत दास का प्रार्थी ओमप्रकाश यादव से शिनाख्त कराया गया, जिसके द्वारा आरोपी की पहचान करने पर, आरोपी रंजीत दास को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत पांच साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।