जशपुर

ग्रीष्मकालीन मौसम में धान के बदले दलहन-तिलहन लगाकर किसान कमा रहे हैं बढिय़ा मुनाफा
07-May-2025 4:19 PM
ग्रीष्मकालीन मौसम में धान के बदले दलहन-तिलहन लगाकर किसान कमा रहे हैं बढिय़ा मुनाफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 7 मई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन लगाकर कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में बगीचा  विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से ग्राम दुर्गापारा निवासी किसान हरिहर राम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना का लाभ लेकर अपने खेत  रकबा-7.352 हे. में से रकबा-0.405 हे. में अच्छा किस्म के मूंगफली का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 15 हजार रूपए से अधिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है। कृषि विभाग के विभागीय योजनाओं से लाभ प्राप्त होने और कृषकों के लिए लाभकारी योजना संचालित करने के लिए कृषक हरिहर ने मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट