जशपुर

यूनिसेफ और पुलिस के प्रयास से तैयार ‘साइबर योद्धा’ लोगों को जागरूक करने निकले
06-May-2025 3:38 PM
यूनिसेफ और पुलिस के प्रयास से तैयार ‘साइबर योद्धा’ लोगों को जागरूक करने निकले

कौशल्या साय का मिला आशीर्वाद

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता                                                               

 जशपुरनगर, 6 मई। जशपुर जिले के कांसाबेल के सरस्वती शिशु मंदिर में संयुक्त वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती, भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वललन कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के लिए स्वागत गीत डॉ. राजीव रंजन सहायक प्राध्यापक बगीचा द्वारा गाया गया।  कौशल्या साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अगर कड़ी धूप में खड़ी होकर चालान करती है तो यह आपकी सुरक्षा के लिए है, पुलिस का सहयोग करें कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।

साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि लोभ और लालच से बचना ही साइबर फ्रॉड से बचने का एकमात्र उपाय है। समाज के लोग यदि सजग एवं जागरूक हैं तो उनका भविष्य सुरक्षित है साथ ही उनकी आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होगी। उनके द्वारा जशपुर पुलिस के कप्तान शशि मोहन सिंह की टीम, जय हो एवं यूनीसेफ द्वारा मिलकर चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि उनके कार्य का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।  महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। उपस्थित पालकों एवं विधार्थियों को शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा गया कि सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये, शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस उनके सुख-दु:ख का साथी है। यूनिसेफ के सहयोग से जशपुर पुलिस के द्वारा जो सायबर योद्धा तैयार किया गया था वे योद्धा गांव-गांव जाकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं, आने वाले दिनों में इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। उपस्थित लोगों से कहा कि अपराध से बचना चाहिये, किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिये, जिससे कि अपराधियों पर कार्यवाही की जा सके। समाज में व्याप्त अंधविष्वास जैसे-टोनही प्रताडऩा, झाड-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंश, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाइन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें। स्वयं को सुरक्षित रखने के संबंध में बताया गया तथा सोशल मीडिया-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर का सावधानी एवं सुरक्षित तरीके से प्रयोग हेतु कहा गया। हमारे जिले में मानव तस्करी एक विकराल समस्या थी, जो अब जागरूकता के कारण नियंत्रण में है।

इस कार्यक्रम के दौरान मानव तस्करी पर निर्मित प्रेरक शार्ट फिल्म ‘कजरी द बैटल फॉर फ्रीडम’ का भी प्रदर्शन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती मंजूलता बाज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठाये, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट पहनकर चलाने हेतु प्रेरित किया गया।

यूनिसेफ से उपस्थित श्री तेज सारथी ने कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर जिले के साइबर योद्धा से संपर्क करें साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके मदद लेवे।

                                   

नोनी रक्षा दल से निरीक्षक आशा तिर्की ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराध पर आप 24 घंटे नोनी रक्षा दल के हेल्पलाईन नंबर में कॉल करके मद्द ले सकते हैं, किसी से डरने/घबराने की जरूरत नहीं है, जशपुर पुलिस सदैव आपके साथ है। उनके द्वारा महिलाओं का सम्मान करने हेतु कहा गया साथ ही लोगों को ऑनलाइन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक से न जुड़े, सोशल मीडिया (जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम) में सिक्योरिटी पासवर्ड के साथ सावधानी से प्रयोग करने हेतु कहा गया। अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट व कॉल से बचने के लिये कहा गया। अपनी निजी जानकारी फोटो या वीडियो को किसी से शेयर न करें, सस्पेक्टेट लोगों से दूर रहने की सलाह दिया गया। इंटरनेट के इस्तेमाल दौरान उच्च गुणवत्ता वाले एंटीवायरस व ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने हेतु कहा गया।

                                    

कार्यक्रम के दौरान बगीचा के पीटीआई श्री मधु कुमार ध्रुव एवं श्री अवधेश पुरी द्वारा सडक़ सुरक्षा और मानव तस्करी को लेकर सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। सडक़ सुरक्षा को लेकर बगीचा की टीम एवं जय हो की टीम द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला नाटक प्रस्तुत किया गया। 

                               

उप पुलिस अधीक्षक कांसाबेल विजय राजपूत द्वारा कार्यक्रम में आए गणमान्य नागरिकों का स्वागत एवं उद्बोधन किया गया। थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा कार्यक्रम में आए हुए नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का संचालन खेमसागर यादव (पीटीआई) कांसाबेल के द्वारा किया गया।              

 

 

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, निरीक्षक आशा तिर्की, यूनीसेफ से शालिनी गुप्ता, जय हो से तेज राम सारथी सहित भारी संख्या में आम लोग एवं विधार्थीगण उपस्थित थे। 

            

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अ-वर्ग के ग्राम, हाट बाजार में जाकर लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करें, आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट