जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 अप्रैल। जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा में पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वीकृत 9 सडक़ों के माध्यम से 13 पीवीटीजी बसाहटों को पक्की सडक़ से जोडऩे का कार्य प्रगति पर है।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा द्वारा जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना के अंतर्गत पहुंचविहीन पहाड़ी क्षेत्र में बनाई जा रही 3 सडक़ों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जनमन के कार्यों में उपयोग की गयी सामग्री का निर्माणस्थल पर ही प्रयोगशाला वाहन के द्वारा जांच की गयी। जिसमें सभी उपयुक्त सामग्री एवं टेस्ट संतोषजनक पाई गई। शेष सडक़ के कार्य को समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
मुख्य अभियंता द्वारा टीआर 5 से बंधकोना बी लम्बाई 1.70 किमी टीआर 5 से भंवरपाठ लम्बाई 1.70 किमी. एवं एल-45 से भुरूघाट लम्बाई 4.70 किमी. कुल 3 सडक़ों का निरीक्षण किया गया। सुदूर पहाड़ी इलाके में बसे विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति जो कि मुख्य धारा से जोडऩे में अहम भूमिका अदा करेगी। उक्त दो सडक़ निर्माण कार्य मेसर्स विनोद कुमार जैन एवं 1 सडक़ ठेकेदार मेसर्स अभय कन्ट्रक्शन, द्वारा किया जा रहा है।
विकासखण्ड मनोरा अंतर्गत कुल 4 संधारण अवधि चल रहे सडक़ों का निरीक्षण किया गया जिसमें टीआर 6 से गुतकिया लम्बाई 5.40 किमी, घाघरा से सोनक्यारी लम्बाई 25.06 किमी, टी-02 मनोरा से डडग़ांव लम्बाई 10.42 किमी एवं एल-27 से डुमरटोली लम्बाई 6.09 किमी. के सडक़ों को निरीक्षण के दौरान आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए तत्काल आवागमन में प्रभावित हो रही सडक़ों में सुधार कार्य कराने हेतु ठेकेदार को फटकार लगाकर तत्काल संधारण कार्य कराये जाने हेतु कहा गया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सोहन चन्द्र, एस.एन. साय कार्यपालन अभियंता एवं विभाग के सहायक अभियंता, उपअभियंता तथा कार्य के ठेकेदार उपस्थित रहे।