जशपुर

हिंदू आक्रोश रैली में उमड़े सैकड़ों,मतांतरण के लिए छात्रा पर दबाव का आरोप
11-Apr-2025 7:24 PM
हिंदू आक्रोश रैली में उमड़े सैकड़ों,मतांतरण के लिए छात्रा पर दबाव का आरोप

दोषी प्राचार्या की गिरफ्तारी पर अड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 11 अप्रैल। कुनकुरी के होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की हिंदू छात्रा पर मतांतरण के लिए दबाव बनाये जाने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में शामिल होने के लिए जिले भर से सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के महिला पुरुष एकजुट हुए थे।

 पदयात्रा सलियाटोली से शुरू हुई। होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज में मतांतरण के लिए छात्रा ओर दबाव बनाये जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली सलियाटोली से रवाना हुई। रैली का नेतृत्व आचार्य राकेश, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने किया। सलियाटोली से तहसील कार्यालय, पुलिस थाना होते हुए रैली जय स्तम्भ चौक पहुंची। यहां आकर रैली धरने में बदल गई।

रैली को सम्बोधित करते हुए संत आचार्य राकेश ने कहा कि सेवा की आड़ में चल रहे मतांतरण का खेल ,नर्सिंग कॉलेज में हुई घटना से खुल कर सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि उस तरह की घटनाओ को सनातन समाज बर्दाश्त करने के लिए बिलकुल तैयार नहीं है।  घटना के विरोध और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। इसके बाद भी अगर प्रशासन ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि अमीषा बाई के साथ जो कुछ भी हुआ वह हिन्दुओं की आस्था और उनकी परम्पराओं पर कुठाराघात है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कलेक्टर और एसपी से शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गईं और न ही संस्था के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गईं है। इससे हिन्दूओ में नाराजगी व्याप्त है। अपनी इस नाराजगी को व्यक्त करने के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। अगर प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज की महिला प्राचार्य को गिरफ्तार कर,मान्यता रद्द करने की कार्रवाई नहीं की तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट