जशपुर

जशपुरनगर, 9 अप्रैल। लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ के ईएनसी (इंजीनियर इन चीफ), प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने जिला पंचायत कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, हम सडक़ की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार से समझौता नहीं करेंगे। गुणवत्ताविहीन सडक़ बनाने वाले और उसका साथ देने वाले अधिकारी सभी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, गड्ढा मुक्त सडक़ का निर्माण कराने पर हमारा फोकस है।सडक़ मार्ग के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए पहले और अब में बहुत हद तक सुधार कार्य हुए हैं। पहले अंबिकापुर जाने के लिए 5 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब 2 घंटे में पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा, मनोरा से कुसमी-राजपुर होकर अंबिकापुर जाने वाली सडक़ को 2 लेन बनाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।छोटे ठेकेदारों के लिए काम लाने के बारे बताते हुए ईएनसी ने कहा, पीडब्लूडी की ओर से अब 1 से 3 किलो मीटर की छोटी कांक्रीट की सडक़ों का टेंडर भी निकाला जाएगा। ताकि सभी को काम मिल सके।
पहले जानकारी फिर सैलरी
पत्रकारों ने प्रेसवार्ता में ईएनसी को बताया कि डिपार्टमेंट के अधिकांश इंजीनियर काम देखने के लिए रोजाना फिल्ड में नहीं जाते हैं और यही वजह है कि गुणवत्ता में प्रभाव पड़ता है। सिर्फ अंतिम में जाकर कार्य देखकर आते हैं और मेजरमेंट बुक लिखकर दिया जाता है।
इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कुमार ने कहा, यह शिकायत नियमित मिलती है। उन्होंने जशपुर डिवीजन के प्रभारी ईई टीएन सिंह और पत्थलगांव ईई को सख्त हिदायत देते हुए कहा, सभी से रोजाना की जानकारी अपडेट करने के लिए कहा, और तनख्वाह जारी करने से पहले उसकी गंभीरता से जांच करें।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सीई एन.के.जयंत, महादेव लहरे, एमएल उरांव, आरएस तोमर एवं पत्थलगांव और जशपुर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।