जशपुर

जशपुरनगर, 8 अप्रैल। कुनकुरी होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज, कुनकुरी ने सोशल मीडिया में संस्था के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह निराधार बताया है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह आरोप संस्था और उसके नेतृत्व की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फैलाए जा रहे हैं।
कॉलेज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति सिस्टर रीमा मैथयु ने बताया कि एक छात्रा द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उसने ईसाई धर्म अपनाने से इंकार किया, इसलिए उसे मानसिक प्रताडऩा दी गई और परीक्षा में बैठने से रोका गया। साथ ही छात्रा ने यह भी दावा किया कि उसे हॉस्टल और कॉलेज परिसर से निष्कासित कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि छात्रा द्वारा लगाया गया यह भी आरोप कि प्राचार्या और संस्था के एक कर्मचारी के बीच चल रहे अदालती मामले में छात्रा पर गवाही देने का दबाव डाला गया, यह भी तथ्यहीन है।
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संबंधित मामला 31 मार्च 2022 को हुआ था, जबकि वह विवाद 24 जुलाई 2021 से ही उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, उक्त छात्रा की उपस्थिति अत्यंत खराब रही है और उसने प्रायोगिक परीक्षाओं में भी भाग नहीं लिया। 15 जनवरी 2025 को छात्रा ने खुद एक घोषणा पत्र देकर सभी लंबित असाइनमेंट पूरा करने का वादा किया था, लेकिन बार-बार याद दिलाने के बावजूद उसने कार्य पूरा नहीं किया।
कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों को संस्था की छवि धूमिल करने का सुनियोजित प्रयास बताया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम शिक्षा और आयरन की उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रकार के निराधार आरोपों से विचलित नहीं होंगे।