जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 अप्रैल। जशपुर पुलिस ने किया बड़े अंतरराज्यीय मोटर साइकल गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुछ दिन पहले ही घर के सामने से बाइक चोरी की थी। तीन आरोप को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से 6 नग चोरी की मोटरसाइकल को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश नंदे उम्र 65 वर्ष निवासी पुरानी टोली, सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, 28 मार्च की दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास उनके द्वारा अपनी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल को अपने घर के सामने खड़ा किया गया था, 3 बजे के लगभग घर से बाहर आकर देखा तो मोटर साइकल खड़ी जगह पर नहीं है, आस पास पूछताछ किया कहीं पता नहीं चला, उन्हें संदेह है कि उनकी मोटर साइकल को किसी व्यक्ति के द्वारा चुराकर ले जाया गया है।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए, थाने में मोटर साइकल चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुए मोटर साइकल की पता साजी हेतु संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी, साथ ही रोड में संभावित स्थानों में वाहन चेकिंग भी की जा रही थी, की इसी दौरान अंबेडकर चौक जशपुर के पास एक बिना नंबर प्लेट के काले रंग स्प्लेंडर मोटर साइकल में तीन व्यक्ति बैठ कर आ रहे थे, पुलिस को संदेह होने पर उक्त मोटर साइकल को रोककर जब उनसे मोटर साइकल के संबंध में कागजात की मांग की गई तो उनके द्वारा किसी प्रकार की गाड़ी से संबंधित कागजात पेश नहीं करने पर, पुलिस के द्वारा जब मोटर साइकल की चेचिस नंबर चेक किया गया तो वह कुछ दिन पूर्व चोरी हुए काले रंग का सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल चोरी का निकला, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त मोटर साइकल को जप्त करते हुए, मोटर साइकल सवार तीनों आरोपी ताहिर अंसारी निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड), सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक 3. दरसन प्रसाद चौहान को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी ताहिर अंसारी निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) ने बताया कि वह अपने साथी दशरथ राम चौहान, निवासी पंडरी पानी, पतराटोली के साथ अपने दोस्त सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू के यहां बरटोली जशपुर आए थे। दोपहर लगभग दो बजे के आस पास वे तीनो पैदल बस स्टैंड जशपुर जा रहे थे कि पुरानी टोली के पास एक घर के सामने एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल खड़ी थी, जिसमे चाभी लगा हुआ था, जिसे उनके लिए स्टार्ट कर चोरी कर ले जाया गया था।
चोरी के मोटर साइकल को आरोपी ताहिर अंसारी के द्वारा अपने घर कमलपुर, थाना जारी, जिला गुमला ( झारखंड) में छुपाकर रखा गया था। 3 अप्रैल को तीनों आरोपियों के द्वारा जब चोरी की मोटरसाइकल को बेचने के लिए जशपुर में ग्राहक तलाश रहे थे, इसी दौरान पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तीनो आरोपियों के द्वारा अलग अलग समय में जिला के आस पास के क्षेत्रों से , झारसुगड़ा(उड़ीसा ) से एक रॉयल इनफील्ड हंटर मोटर साइकल व एक टीवीएस अपाचे तथा बतौली जिला अंबिकापुर से एक पल्सर मोटर साइकल सहित कुल 05 नग मोटर साइकल को चोरी कर आरोपी सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक के घर बरटोली में रखे हैं।
चोरी की छुपाकर रखे मोटर साइकल के संबंध में आरोपी सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके द्वारा सभी चोरी के मोटर साइकल को टंकी टोली, नया बाजार के पास एक मकान में रखा है, उक्त सभी चोरी की मोटरसाइकल को पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त कर लिया गया है। इस प्रकार पुलिस के द्वारा कुल 06 नग चोरी की मोटरसाइकल को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है, साथ ही जप्त मोटरसाइकल के वाहन स्वामियों के संबंध जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस की जांच जारी है।