जशपुर

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 अप्रैल। जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी की सुलझा ली है। दरअसल धान चुराकर शराब पीने के संबंध में पति-पत्नी में विवाद हुआ था और शराब पीकर सोया हुआ था। पत्नी ने गुस्से में वहीं रखे लकड़ी के डंडे से सिर व हाथ में हमला कर दिया और घर लौट गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 16 मार्च को मृतक का बेटा प्रार्थी स्वदीप मिंज ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उक्त दिनांक को वह अपने किसी निजी काम से ग्राम गिरांग आया हुआ था, इसी दौरान शाम करीब 7 बजे के लगभग उसका रिश्ते का मामा इमानुएल टोप्पो ने फोन कर बताया कि उसके पिताजी बीरबल मिंज की मृत्यु हो गई है, और वह गांव के एक व्यक्ति सेमरन टोप्पो के घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिस पर प्रार्थी के द्वारा तत्काल सेमरन टोप्पो के घर में जाकर देखा तो पाया कि उसका पिता मृतक बीरबल मिंज, मृत अवस्था में है, उसके माथा से खून निकला हुआ है। उसे संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी गई थी।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए , बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। व तत्काल फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंच शव का पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से पोस्ट मार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा बताया गया कि मृतक बीरबल मिंज की मृत्यु, अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण हुई है।
चूंकि मामला अंधे कत्ल से संबंधित था, जिससे कि पुलिस हत्या के सभी पहलुओं, पर गौर करते हुए, जांच कर रही थी, कि मृतक बीरबल मिंज की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी, उसका गांव व समाज में बात- व्यवहार किस प्रकार से था, किसी से रुपए लेन देन, व जमीन संबंधी विवाद तो नहीं था।जांच दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बीरबल मिंज शराब पीने का आदी था , वह गांव में घूम घूम कर शराब पीता था, घर नहीं आता था,जहां मरजी वहां सो जाता था।
शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर अपने घर में रखे धान को चुराकर बेच देता था, उससे मिले रुपए से शराब खरीद कर पीता था। जब पुलिस के द्वारा उक्त दिशा में जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि घटना दिनांक को मृतक बीरबल मिंज व उसकी पत्नी के मध्य धान चुराकर शराब पीने के संबंध में विवाद हुआ था। शक के आधार पर पुलिस के द्वारा जब मृतक की पत्नी सुसैना मिंज से पूछताछ की गई तो प्रारंभ में उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए, गोल मटोल जवाब दिया जा रहा था।
पुलिस के द्वारा जब मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गई, और बताई कि वह अपने पति के रोज रोज शराब पीने के आदत से परेशान थी व उसे हमेशा समझाइश देती थी, कि वह अपने दोस्ती यारी में शराब खोरी न करे। घर के धान को बेचकर शराब न पिए।
15 मार्च को जब वह अपने काम से घर आई, तो देखी कि उसका पति बीरबल मिंज घर में नहीं है, व घर के धान को चुराकर भी ले गया है, जिस पर उसके द्वारा आवेश में आते हुए अपने पति की गांव में पता तलाश किया जा रहा था, कि पाया कि उसका पति बीरबल मिंज, गांव के सेमरन टोप्पो के घर में शराब पीकर सोया हुआ है, जिस पर आरोपिया के द्वारा गुस्से में वहीं रखे लकड़ी के डंडे से मृतक बीरबल के सिर व हाथ में हमला कर वापस घर लौट आई।
जशपुर पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपिया सुसैना मिंज निवासी बड़ा कोरंजा, थाना जशपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, व हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपिया के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपिया के द्वारा लकड़ी के डंडे से वार कर अपने पति हत्या कर दी गई है, आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।