जशपुर
बस पलटी, आधा दर्जन घायल ड्राइवर-खलासी फरार
31-Mar-2025 9:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 मार्च। सोमवार को तेज रफ्तार समीम बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बगीचा से कुसमी जा रही थीं। बस में लगभग 50 लोग सवार थे।
मिली जानकारी अनुसार बगीचा से कुसमी जाने वाली शमीम बस क्रमांक सीजी 14 जी 0136 महनई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार शुरू होते ही बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ड्राइवर ड्राइविंग करते समय मोबाइल चला रहा था, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस काफ़ी पुराना हो गया है।
यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे