जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 मार्च। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ यूनिसेफ के डॉ. गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यूनिसेफ दिल्ली के टीम के द्वारा जिला जशपुर में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया।
26 से 28 मार्च तक चले निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान टीम के द्वारा जिला में चल रहे टीकाकारण कार्यकम अन्तर्गत एएनएम, व्हीएचएसएनडी किट बैग, कोल्ड चैन प्वांइट, टीकाकरण सत्र की निरीक्षण, और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले कार्यक्रम जैसे- गर्भावस्था में योग कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, पीव्हीटीजी हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही यूनिसेफ की टीम ने पारम्परिक चिकित्सक, स्वयं सहायता समुहों के साथ बैठक ली और संकल्प परियोजना अन्तर्गत वॉलेन्टियर से मिलकर स्वास्थ्य संचालित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा भी की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.जात्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ए.डी. तिर्की, एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत आपट, बीएमओ और बीपीएम विकासखण्ड दुलदुला और बगीचा एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।