जशपुर

मुख्य आरोपी प्रेमी पहले ही पकड़ा जा चुका है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 मार्च। नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा दे भगाने में सहयोगी गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 9.01.25 को इसकी नाबालिग बेटी घर से स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, शाम 5 बजे के लगभग उसकी नाबालिक बेटी ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि वह अपनी एक सहेली के यहां रुक रही है, घर नहीं आ पाएगी, जिस पर प्रार्थी के द्वारा, सहेली से अपनी बेटी के संबंध में पूछने पर, उसने बताया कि उसकी नाबालिक बेटी उसके घर नही आई है, जिस पर प्रार्थी के द्वारा आस पड़ोस व रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसे संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले लिया गया है।
रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना नारायणपुर में बी एन एस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, व नाबालिग बालिका की पता साजी की जा रही थी, पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद तथा परिजनों के सहयोग से 18.01.25 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया था।
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया था कि करण राम नाम के व्यक्ति के द्वारा उससे प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर अपने एक मित्र सूरज विश्वकर्मा के साथ बहला फुसलाकर घर से भगा कर ले गए थे, इस दौरान आरोपी करण राम के द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण भी किया गया था।
मुख्य आरोपी करण राम व उसका सहयोगी दोस्त सूरज विश्वकर्मा घटना दिनांक से फरार थे, मुख्य आरोपी करण राम को नारायणपुर पुलिस के द्वारा 7 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा उसके सहयोगी आरोपी सूरज विश्वकर्मा की भी पता साजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस के द्वारा 28 फरवरी को फरार आरोपी सूरज विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। तथा उससे घटना में प्रयुक्त बिना नंबर के एच एफ डिलक्स मोटर साइकल को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।