जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 फरवरी। कुनकुरी शहर की कन्या शाला में वर्षों पुरानी समस्या पर नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष विनयशील का ध्यान गया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मधुक्खियों के छत्ते हटाते हुए स्थायी समाधान करने पर चर्चा की है।
दरअसल,आज सुबह विनयशील खेल मैदान चौक पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान युवा कौशल शर्मा ने बताया कि कन्या शाला में सेमल के बड़े पेड़ों पर मधुक्खियों के कई सारे छत्ते हैं, जिनमें से विभिन्न कारणों से मधुमक्खियां निकलकर स्कूल के बच्चों, टीचरों समेत स्टेट हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों पर हमला कर देती हैं। आज मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब स्कूल की 5 छात्राओं को मधुक्खियों ने डंक मार दिया है।
कौशल ने यह भी बताया कि उसे भी स्कूटी से गुजरते वक्त तीन दिन पहले मधुमक्खी ने गाल पर डंक मारा था जिससे वे सडक़ पर गिरते-गिरते बचे।
इस परेशानी को जानने के बाद विनयशील ने तत्काल वन विभाग के एसडीओ कुनकुरी को फोन लगाकर इस संबंध में चर्चा की। विनयशील ने बताया कि इससे सैकड़ों बच्चों के जीवन के लिए हमेशा बड़ा खतरा बना हुआ है। परीक्षा सिर पर है। स्कूल परिसर के बाहर भी भीड़भाड़ रहती है। व्यस्त सडक़ है। ऐसे में मधुक्खियों के छत्तों को सुरक्षित तरीके से हटाना जरूरी है। इसे हटाने में जो भी खर्च करना पड़े,उसमें यदि फंड की कोई दिक्कत है तो निजी खर्च पर हटाऊंगा।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी स्कूल प्रबंधन व छात्राओं ने छोटे से लेकर बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाते रहे हैं।