जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 फरवरी। एसएसपी शशि मोहन के मार्गदर्शन में आज शांति पूर्ण नगरीय निकाय आम चुनाव के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से जशपुर एसडीएम ओंकार यादव ,चंद्रशेखर परमा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना कोतवाली निरीक्षक राकेश यादव थाना लोदामश्री निरीक्षक आशीष तिवारी उप निरीक्षक दिनेश पुरैना उप निरीक्षक संतोष सिंह उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एएसआई मनोज सिंह जशपुर, एएसआई दिलबंधन भगत जशपुर, एएसआई विपिन किशोर केरकेट्टा जशपुर, एएसआई स्नेहलता सिंह जशपुर के अतिरिक्त अन्य लगभग 30-35 अधिकारी कर्मचारी फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे।
फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से शुरूआत की गई और शहरों के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस कोतवाली थाने के पास समापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि फ्लैग मार्च एक प्रकार से पुलिस या सुरक्षा बलों द्वारा आयोजित मार्च होता है, जो निर्वाचन से पहले लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जाती है और सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने के लिए किया जाता है। फ्लैग मार्च में पुलिस और जिला प्रशासन यह संदेश देता है कि सुरक्षा बल चुनाव के लिए कानून और व्यवस्था बनाने लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।