जशपुर

शादी का झांसा दे नाबालिग को भगाया, आरोपी बंदी
06-Feb-2025 5:09 PM
शादी का झांसा दे नाबालिग  को भगाया, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 फरवरी।
मंगलवार को नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग किशोरी को 24 घंटे के भीतर ढूंढकर परिजनों को सौंपा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस संबंध में पुलिस से जानकारी मिली कि 3 फरवरी को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक  प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी  27 जनवरी से घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है, आस पड़ोस, रिश्तेदारों में पता करने पर भी कहीं पता नहीं चला, उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है।

रिपोर्ट पर  मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए,थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 137(2),87,64,96 तथा 5,6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर  जांच विवेचना में लिया गया। 

किशोरी बलरामपुर से बरामद
पुलिस की सक्रीय मुखबिर तंत्र व टेक्निकल टीम के मदद से जशपुर पुलिस को पता चला कि नाबालिग बालिका, आरोपी अमितेश नागेसिया के साथ कुसमी, जिला बलरामपुर में है, जिस पर जशपुर पुलिस द्वारा कुसमी जाकर, नाबालिग बालिका को आरोपी अमितेश के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया तथा आरोपी अमितेश उर्फ सुंदर नगेसिया को हिरासत में ले कर वापस लाया गया। पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी अमितेश उर्फ सुंदर नगेसिया के द्वारा उसे प्यार व शादी का झांसा देकर भगाकर कुसमी ले गया था, इस दौरान आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देते हुए नाबालिग का शारीरिक शोषण भी किया गया है। आरोपी अमितेश उर्फ सुंदर नगेसिया के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 

ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी रहेगा
उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है, अभी हमारी पुलिस टीम देश के अन्य राज्यों में बच्चों की तलाश हेतु गई हुई है, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट