जशपुर

मानव तस्करी : जशपुर पुलिस ने 4 नाबालिग बच्चियों को कर्नाटक से छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार
01-Feb-2025 3:57 PM
मानव तस्करी : जशपुर पुलिस ने 4 नाबालिग बच्चियों को कर्नाटक से छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जशपुरनगर, 1 फरवरी। मानव तस्कर के कब्जे से जशपुर पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को छुड़ाया। दरअसल दोनों बच्चियों को कर्नाटक से बरामद किया है। जब जशपुर वहां पहुंची तो पता यह चला कि जशपुर जिले के दो और लडक़ी थी। पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार बच्चियों को कर्नाटक से ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर 24 को वह अपनी पत्नी के साथ गांव में बैल बकरी चराने गए थे, उसकी 15 वर्षीय बेटी घर में थी, शाम को जब वे घर आए तो देखे की उसकी नाबालिग बेटी घर में नहीं है, तब वे अपनी बेटी के संबंध में आस पड़ोस में पता किए तो मालूम चला कि प्रार्थी के छोटे भाई की बेटी, जिसकी उम्र भी 15 वर्ष है, वो भी अपने घर में नहीं है।

पूछताछ में उन्हें पता चला कि कोई मनीराम नाम व्यक्ति निवासी टांगर गांव के द्वारा प्रार्थी की नाबालिग बेटी व भतीजी को काम दिलाने के बहाने कर्नाटक ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बागबहार पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी मनीराम टांगरगांव, के विरुद्ध थाना बागबहार में बीएनएस की धारा 137(2),143(5) व 144(1) के  तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
            
विवेचना दौरान पुलिस के सक्रिय मुखबिर तंत्र एवं टेक्निकल टीम की मदद से दोनों नाबालिग  बालिकाओं के कर्नाटक में होना, पता चलने पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित कर कर्नाटक रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने मादरी  कर्नाटक से दोनों नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर और आरोपी मनीराम को हिरासत में ले कर वापस लाया गया। दोनों नाबालिग बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीराम ने बताया कि उसके द्वारा दोनों नाबालिग बालिकाओं को काम दिलाने के बहाने, उनके परिजनों से बिना अनुमति लिए कर्नाटक ले गया था।  आरोपी मनीराम के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर  31 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
 
 यहां यह बताना आवश्यक है कि दो नाबालिग बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु जशपुर पुलिस जब कर्नाटक पहुंची, तब वहां दो अन्य लड़किया भी थी, जो कि जशपुर जिले की रहने वाली थी, वे भी काम के बहाने कर्नाटक आई थी, उन्हें भी जशपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। सभी बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। 
   
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा महीने भर में 24 बच्चों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्य कर रही थी, टीम के सभी सदस्यों को ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। जशपुर पुलिस के द्वारा गुम बच्चों को ढूंढने ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट