जशपुर

पारिवारिक विवाद: दांत से काटा नाक, छोटा भाई गिरफ्तार
29-Jan-2025 8:56 PM
पारिवारिक विवाद: दांत से काटा नाक, छोटा भाई गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 29 जनवरी। पारिवारिक विवाद में अपने बड़े भाई की नाक को दांत से काटकर अलग करने वाले छोटे भाई को पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है

पुलिस के अनुसार प्रार्थी कृष्णा कुमार यादव सांवाटोली कुकुरभूका थाना बागबहार के द्वारा 26 जनवरी  को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 26 जनवरी की रात्रि करीब  8. 30 बजे अपने घर में खाना खा रहा था, उसी समय उसके पिता दसमू यादव के द्वारा प्रार्थी को आवाज देकर बोला कि पौलुस यादव के द्वारा  खेत में लकड़ी का घेरा (घोरना) डालने के नाम पर, जान से मारने की धमकी देते हुए,गाली देकर लडाई झगड़ा कर रहा है, बचाव बचाव चिल्लाने पर प्रार्थी घर के बाहर आंगन में निकलकर  उसके छोटे भाई पौलुस यादव को पूछा कि पिताजी के साथ क्यों लडाई झगड़ा कर रहे हो। इस पर आरोपी पौलूस यादव द्वारा ,तुम्हें क्या करना है, बीच बचाव करने आये हो कहकर, गाली देते हुए,जान से मार डालूंगा कहकर प्रार्थी के सिर को पकड़ कर उसके नाक को दांत से काट कर नाक से अलग कर दिया ।             

  रिपोर्ट पर  थाना बागबहार पुलिस द्वारा प्रार्थी के स्वाथ्य लाभ हेतु अस्पताल में उपचार कराकर चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार  पर आरोपी पौलूस यादव के विरुद्ध थाने में बी एन एस की धारा 296,351(2), 117(2)अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।         

आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पौलुस यादव द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट