जशपुर

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जशपुर में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
27-Jan-2025 3:15 PM
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जशपुर में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 जनवरी।
76वां गणतंत्र दिवस समारोह जशपुर जिले में देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। 

इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन खरे, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, एसएसपी शशि मोहन सिंह, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने 57 वीर शहीद जवानों के परिजनों से पूरी आत्मीयता से मिले और उनका हाल-चाल जाना और शॉल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने इस दौरान जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों एवं खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इनमें जिला कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग के, पुलिस विभाग के कर्मचारी, राजस्व के कर्मचारी, जिला पंचायत के कर्मचारी, खनिज विभाग के कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, नगर सेना के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी, खेल विभाग, जेल विभाग, नगर पालिका, लोक अभियोजन सहित कुल 36 विभाग के लगभग 190 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।  

पुलिस विभाग की झांकी में चेतावनी देते हुए नजर आए यमराज 
झांकी में पुलिस विभाग को प्रथम स्थान मिला। विभाग की झांकी में प्रदर्शनी में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलने से होने वाली दुर्घटना को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया था। इसमें यमराज चेतावनी के साथ सीख देते हुए नजर आ रहे थे, अगर नशे में या लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर आदिम जाति कल्याण विभाग और रेशम विभाग को तीसरा स्थान मिला। झांकी में वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, क्रेड़ा विभाग, शिक्षा विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग शामिल थे। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर में डी.पी.एस. उ.मा. विद्यालय जशपुर प्रथम, साउथ प्वाइंट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर द्वितीय और जशपुरांचल इंग्लिश स्कूल मधुवनटोली जशपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में प्रथम स्थान संत जेवियर्स शांति भवन अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. जशपुर, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय जशपुर, तृतीय शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. जशपुर को मिला। 

परेड सीनियर में छ.ग. सशस्त्र बल जशपुर प्रथम,  जिला पुलिस बल जशपुर द्वितीय, नगर सेना पुरूष तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड जूनियर में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय जशपुर, द्वितीय एन.एस.एस. बालिका शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. जशपुर   एवं तृतीय स्थान बैंड दल सेंट जेवियर्स शांति भवन प्राप्त किया। इस दौरान कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर के बच्चों के द्वारा मलखंभ की शानदार प्रस्तुति  दी। 

इस प्रस्तुति के लिए उन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया। साथ हमर सुघ्घर ऑफिस के तहत् जिला पंचायत जशपुर को प्रथम और जिला आयुर्वेद कार्यालय जशपुर को द्वितीय पुरूस्कार दिया गया। इस दौरान मंच का संचालन प्रो. डी.आर. राठिया और जयेश सौरभ टोपनो द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट