जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 19 जनवरी। जशपुर जिले के तमता मेले में भीड़ का फायदा उठाकर दो गिरोह के 10 सदस्यों ने मिलकर चोरी की थी । पुलिस ने एक चोर गिरोह के कब्जे से 25,190 रु. का चोरी का माल बरामद तथा दूसरे गिरोह से चोरी के 7500 रु को बरामद किया। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा
पुलिस के अनुसार प्रार्थी भानू प्रताप सिदार तमता ने थाना पत्थलगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 से 17 जनवरी तक ग्राम तमता में मेला लगा था, जिसमें वह जूते-चप्पल का दुकान लगाया था, उसके अलावा मेला में अन्य लोग भी दुकान लगाये थे। 17 जनवरी को 12 से 5 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा उसके दुकान के जूता चप्पल के अलावा अन्य दुकानदारों के यहां से कपड़ा, बर्तन, मनिहारी सामन एवं बैग जुमला किमती करीब 24 हजार रुपये का चोरी कर ले गया है।
मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी दाहा राम एक्का, निरासो एक्का, उर्मिला तिग्गा, दौली केरकेट्टा सभी निवासी देलस नवाटोली सरगुजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25190 रुपये का सामान जब्त किया है।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में सुशीला चक्रेश चनदागढ़ ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 17 जनवरी को अपने पति एवं बच्चों के साथ तमता मेला देखने गई थी, मेला में बच्चों के लिए खिलौना खरीदते वक्त दुकानदार को रुपए देने के लिए अपने बैग में देखी तो उसमें रखा 7500 रुपए नहीं था, आस पास तलाश किया नहीं मिला, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।
मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपियों सत्यपाल राम उर्फ बुतूरु, राजकुमारी बाई, रेशमी बाई, बिलाशी बाई, शीतल बाई, सुरंती बाई विश्वकर्मा सभी निवासी तपकरा बाधरकोना जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार करने से उनके कब्जे से चोरी के 7500 रुपए को बरामद कर लिया गया।
जांच दौरान पुलिस को मालूम चला कि आरोपियों के द्वारा संगठित होकर चोरी की जा रही थी। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण में धारा 112 (2) बीएनएस भी जोड़ी गई है। प्रकरण की विवेचना में आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से 19 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


