जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जनवरी। घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल। आरोपी के कब्जे से 7 गांजा पौधा 12.380 किलोग्राम कीमती 60 हजार का जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से थाना बागबहार को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर सलिहापारा का रहने वाला अजीत कुमार यादव अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है, इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्रवाई करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 7 गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती 60 हजार मिलने पर पुलिस ने जब्त किया।
पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत् कार्रवाई कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा का कृत्य धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


