जशपुर

जाली दस्तावेज से फायनेंस करा वाहन बेचा, फरार साथी गिरफ्तार
15-Nov-2024 6:55 PM
जाली दस्तावेज से फायनेंस करा वाहन बेचा, फरार साथी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 15 नवंबर। ठगी का फरार सहआरोपी बुलेट शोरूम मैनेजर मनीष डेविड को बैकुण्ठपुर से गिरफ्तार किया गया। मनीष डेविड मुख्य आरोपी शाहरूख खान से दस्तावेज एवं अन्य डाटा प्राप्त कर कूटरचना कर अनेकों वाहन का फायनेंस कराया है। सरगना शाहरूख खान एवं साथी वसीम अकरम को पूर्व में चौकी कोतबा द्वारा गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 बुलेट एवं 01 स्कूटी वाहन को जब्त किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार मामला इस प्रकार है कि आवेदक आशीष शर्मा ने चौकी में एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसे 12 अगस्त 2024 को कुरियर के माध्यम से एक आर.सी. बुक प्राप्त हुई, जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन क्र. सी.जी. 29 ए.जी. 1344 का रजिस्ट्रेशन दिनांक 06.02.2024 एवं चेचिस नंबर, इंजन नंबर इत्यादि अंकित है। उक्त वाहन को हिंदुजा लिलैंड फायनेंस कंपनी द्वारा फायनेंस किया गया है। आवेदक एवं इसके परिवार के सदस्य द्वारा किसी प्रकार का इस वर्ष वाहन नहीं खरीदा गया है, न ही इसके द्वारा किसी प्रकार का मूल दस्तावेज दिया गया है। इसके द्वारा दस्तावेज की छायाप्रति को स्कूटी के डिक्की में रखा गया था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दस्तावेज को चुराकर उसका दुरूपयोग करते हुये वाहन फायनेंस कराकर ठगी करना जॉंच में पाये जाने पर चौकी कोतबा थाना बागबहार में धारा 420, 467, 468, 471, 379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी शाहरूख खान एवं वसीम खान के कब्जे से 10 बुलेट वाहन एवं 01 स्कूटी को जब्त कर उन्हें 03 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी शाहरूख खान के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली अंबिकापुर में धारा 420, एवं थाना राजपुर जिला बलरामपुर में धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पूर्व से दर्ज है। प्रकरण का सहआरोपी मनीष डेविड फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना दौरान मनीष डेविड के बैकुण्ठपुर में होने की जानकारी मिलने पर चौकी कोतबा से तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में मनीष डेविड ने बताया कि यह सीधे शाहरूख खान से जुड़ा था एवं उसी से दस्तावेज प्राप्त करता था एवं फायनेंस कराने का काम करता था। आरोपी मनीष डेविड के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 14 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट