जशपुर

स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, ग्रामीण की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम
02-Nov-2024 8:19 PM
 स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, ग्रामीण की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 नवंबर। शनिवार दोपहर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरबकोम्बो में सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया। वे वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर घंटों अड़े रहे। पुलिस अफसरों ने मौके  पर पहुंच चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार  दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि निरंजन लकड़ा अपने काम निपटा कर सडक़ मार्ग से पैदल घर जा रहा था, इसी दरम्यान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे सीधी ठोकर मार दी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक 10 फीट ऊपर उछल गया और नीचे गिरने के तुरंत बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सडक़ पर शव को रखकर अपनी मांग पर डटे हुए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके एडिशनल एसपी और बगीचा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी। जिस पर शाम साढ़े 5 बजे चक्काजाम खत्म हुआ।


अन्य पोस्ट