जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 सितंबर। मंगलवार सुबह जशपुर जिले में एनएच 43 के डोंडक़ाचौरा के पास दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे ट्रक के ड्राइवर को गैस कटर की मदद से बाहर निकाल ड्राइवर सहित दोनों गाड़ी के खलासी को जिला अस्पताल भेजा गया।
जशपुर जिले में सुबह लगभग 11 बजे, एनएच 43 के डोंडक़ाचौरा के पास सडक़ हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रक आपस में टकरा गए, वहीं एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और उनकी टीम ने ट्रक में फंसे घायल चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाइवे 43 डोडका चौरा के पास एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था, वहीं सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे ट्रक के ड्राइवर को गैस कटर की मदद से बाहर निकाल ड्राइवर सहित दोनों गाड़ी के खलासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।