जशपुर

नाबालिग का सब्र टूटा, मोबाइल नहीं मिलने पर खुदकुशी
10-Sep-2024 2:26 PM
नाबालिग का सब्र टूटा, मोबाइल नहीं मिलने पर खुदकुशी

मां ने कहा था -धान बेचने दो पैसा आएगा तो मोबाइल खरीद दूंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 सितंबर।
बेटी ने मां से मोबाइल की जिद कर दी। मां ने समझाया और मना कर दिया। कहा कि अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है। जब धान के फसल की बिक्री हो जाएगी, तब नया मोबाइल खरीद कर दूंगी। बेटी नाराज हो गई और उसका सब्र टूट गया। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लुड़ेग कछार गांव की है, जहां 15 साल की नाबालिग बालिका ने मोबाइल की डिमांड पूरी न होने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से परिजनों में हडक़ंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

कछार बड़पारा में इलूश कुजूर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 15 साल की बेटी अपनी मां से कई दिनों से नए मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी। मां हमेशा घर की समस्याएं बताकर बेटी की बात को टालमटोल दिया करती थी। जिसके बाद नाराज पुत्री ने घर से  कुछ दूर पर पेड़ में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। रात में परिवार के लोग घर में बेटी को नहीं देखे। सुबह देखे तो घर से दूर बेटी फांसी के फंदे पर झूलती मिली।
 


अन्य पोस्ट