जशपुर

झारखंड की शराब संग आरोपी गिरफ्तार
08-Sep-2024 10:42 PM
झारखंड की शराब संग आरोपी गिरफ्तार

जशपुरनगर, 8 सितंबर। दूसरे राज्य से भारी मात्रा में शराब लाकर अपने पास भंडारण कर विक्रय करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि विक्रम साहू जो ग्राम फरसा (थाना दुलदुला) का रहने वाला है, वह अपने घर में झारखंड राज्य का निर्मित अंग्रेजी शराब को भारी मात्रा में भंडारण कर रखा है।  सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर जब्ती एवं गिरफ्तारी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

टीम द्वारा मुखबिर के बतायेनुसार जगह विक्रम साहू के घर में जाकर गवाहों के समक्ष उससे अवैध शराब रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत तलाशी लेने पर 3 अलग-अलग थैला में झारखंड राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 14.870 लीटर कीमती 10,370 /-रू. का मिलने पर जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में विक्रम साहू ने उक्त अवैध शराब को झारखंड राज्य से लाकर विक्रय करने के उद्देश्य से अपने पास रखना बताया है। आरोपी विक्रम साहू फरसा थाना दुलदुला* का कृत्य आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे  8 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। कहा है कि  सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे मुझे दे सकते हैं।


अन्य पोस्ट