जशपुर

देशी कट्टा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
07-Sep-2024 4:29 PM
देशी कट्टा लेकर घूम  रहा युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 सितंबर।
देशी कट्टा लेकर झारखंड जाने के लिए जशपुर जिले के गिरांग में खड़ा था। आरोपी विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू निवासी नवाटोली के कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।       

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिला कि विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू निवासी नवाटोली एक नीला रंग का बैग में देशी कट्टा रखकर गिरांग मोड़ तिराहा एनएच-43 के पास झारखंड जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर से निरीक्षक रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई हेतु रवाना हुए। टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उसके बैग की तलाशी लेने पर 01 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस मिलने पर जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी विरेन्द्र भगत (28) का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का पाये जाने से उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 


अन्य पोस्ट