जशपुर
जंगल में बैल चरा रहे सरपंच पर गिरी गाज, मौत,पत्नी घायल
05-Sep-2024 9:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जशपुरनगर, 5 सितंबर। गुरुवार सुबह जंगल में बैल चरा रहे ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम और उनकी पत्नी गाज की चपेट में आ गए। घटना में सरपंच रामवृक्ष की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है। घायल महिला को उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
मृतक के स्वजनों के अनुसार सरपंच गुरुवार की सुबह ही पत्नी के साथ गाँव के पास स्थित जंगल में अपने पालतू मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। इसी दौरान वर्षा शुरू हो गई। और अचानक तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमें सरपंच राम वृक्ष की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पंड्रापाठ पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच गई है और कार्रवाई में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


