जशपुर
एएसआई -आरक्षक निलंबित, 2 लाईन अटैच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर 2 सितंबर। हथकड़ी के साथ 2 चोरी के आरोपी के फरार मामले में जशपुर एसपी ने कांसाबेल थाने के एएसआई राजेश यादव एवं आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित किया, वहीं अन्य 2 को लाईन अटैच किया है।
थाना कांसाबेल में दर्ज धारा 379 भा.द.वि. के 2 आरोपियों से चोरी का माल बरामदगी एवं जब्ती के लिए थाना कांसाबेल के स.उ.नि. राजेश यादव के नेतृत्व एवं हमराह में प्र. आर. जोस्टीन तिर्की, आर. अशोक एक्का एवं नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव के साथ वाहन में रवाना हुए थे।
एक आरोपी के घर से माल मशरूका बरामदगी पश्चात् दूसरे आरोपी के घर माल मशरूका बरामदगी के लिए जा रहे थे कि कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में वाहन के पीछे बैठे आर.क. 394 अशोक एक्का की लापरवाही से हथकड़ी को जोर से अचानक खींचकर दोनों आरोपी गाड़ी से कूदकर खेत के मेड़ होते हुए जंगल की ओर भाग गये। इस कार्रवाई में अत्यंत लापरवाही बरतने वाले स.उ.नि. राजेश यादव, आर.क्र. 394 अशोक एक्का को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर संबद्ध किया गया है एवं साथ में रहे प्र. आर. 94 जोस्टीन तिर्की को रक्षित केंद्र जशपुर संबद्ध एवं नगर सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव को नगर सेना कार्यालय जशपुर में सम्बद्ध किया गया है।


