जशपुर

राजी पड़हा के बंधन तिग्गा के कार्यक्रम को हॉकी स्टेडियम में अनुमति, हाई अलर्ट
02-Sep-2024 9:00 PM
 राजी पड़हा के बंधन तिग्गा के कार्यक्रम को हॉकी स्टेडियम में अनुमति, हाई अलर्ट

 कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय में बैरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा घेरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 सितंबर। सरहुल दीपू बगीचा का विवाद गहराता जा रहा है। हॉस्टल में ताला लगाने और अपराध दर्ज करने के बाद बगीचा के प्रवेश द्वार गेट की चाबी नगर पालिका को सौंप देने जाने की वजह से मामला गंभीर होता जा रहा है।

प्रशासन लगातार यह कह रहा है कि अनाधिकृत रूप से हॉस्टल चलाने की वजह से कार्रवाई हुई है। पूजा से किसी को रोका नहीं गया है। जिन्हें आवश्यकता हो, वह नगर पालिका से चाबी लाकर विधिवत पूजा कर सकते हंै और पूजा समाप्त होने के पश्चात चाबी वापस नगर पालिका का सौंप दे।

 

 राजी पड़हा मत के लोग प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है हमें चाबी दिया जाए। वहीं प्रशासन का कहना है यह मामला अब न्यायालय के संज्ञान में है। केस की सुनवाई होने के बाद जैसा भी फैसला आएगा उसका अनुपालन किया जाएगा।

प्रशासन अलर्ट, चाक चौबंद व्यवस्था

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज चल रहे राजी पड़हा मत के लोगों ने इसके विरोध के लिए राजी पड़हा समुदाय के बैनर तले 3 सितंबर को विशाल जन जागरूकता रैली निकालने का आह्वान किया है।

 इस रैली में बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों से हजारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। रैली में राजी पड़हा मत के धर्म गुरू बंधन तिग्गा भी आ रहे हैं।

इसे मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर आरएस लाल और एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि राजी पड़हा की ओर से रणजीता स्टेडियम में सभा की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अधिक भीड़ और जनमानस को ध्यान में रखकर पड़हा समुदाय के लोगों की आपसी सहमति से हॉकी स्टेडियम में रैली को सभा में बदलने की अनुमति दी गई है।

कड़ी सुरक्षा में रहेंगे अधिकारी

राजी पड़हा की रैली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय को बैरिकेडिंग कर सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है।

एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने कहा, आंदोलनकारियों को ज्ञापन सौंपने के लिए प्रशासन स्वयं उनके पास हॉकी स्टेडियम पहुंचेगा। सुरक्षा की दृष्टि 15 कार्यपालिक दण्डाधिकारी की तैनाती रहेगी।


अन्य पोस्ट