जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 अगस्त। जशपुर जिले के करबला रोड में स्थित आदिवासी उरांव समाज का पवित्र पूजा स्थल सरहुल बगीचा जो कि सैकड़ों साल से सरना पूजा स्थल के रूप में जाना जाता है। यहां राजी पड़हा रूढ़ीवादी मूल निवासी के नाम की एक संस्था है, जिसका मुख्यालय होने का दावा एक समुदाय के द्वारा किया जाता है। यहां एक गैर कानूनी छात्रावास संचालित किया जा रहा था, जहां 5 से 15 साल तक के बच्चों लडक़ा और लडक़ी दोनों को एक साथ रखा जा रहा था।
प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर बीते 18 अगस्त को छात्रावास की जांच की गई और बच्चों को शासकीय छात्रावास में स्थानांनतरित किया गया। इन बच्चों में 18 बच्चों के कुपोषित होने की भी जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई थी। मामले का खुलासा होने के बाद से राजी पड़हा समुदाय के छात्रावास को बंद कर दिया गया था।
इस मामले में सररहूल बगीचा में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने कहा, छात्रावास गैर कानूनी ढंग से चलाया जा रहा था, इसलिए प्रशासन ने उसे बंद किया है। पूजा स्थल सभी उरांव समाज जो सरना पूजा करते हैं, उनके लिए खुला है। वे आकर पूजा कर सकते हैं, किसी को कोई मना नहीं है।
विधायक रायमुनी भगत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, मैं राजी पड़हा वालों से पूछना चाहती हूं, आप हिंदू नहीं तो क्या हैं ईसाई हैं या कोई और धर्म समुदाय को मानने वाले हैं। प्रकृति की पूजा करने वाला शख्स हिंदू समुदाय से होता है। राजी पड़हा ईसाई धर्मांतरण का गढ़ है। भादू राजी पड़हा का गढ़ है। इन इलाकों में जमकर धर्म परिवर्तन कराया गया है। अलगाववाद और षडयंत्र की बड़ी योजना इनकी है। यही वजह है कि जन आक्रोश रैली में तिग्गा को बुलाया जा रहा है। समाज के साथ कोई बैठक किए बिना समाज का उग्र आंदोलन करने की तैयारी कराई जा रही है। हिंदू उरांव समाज पूरी तरह से इसके विरोध में खड़ा है।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
प्रेसवार्ता में पूर्व डीडीसी कृपा शंकर भगत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान राजी पड़हा संस्था की गाड़ी सभी ओर घूम घूमकर कांग्रेस का प्रचार कर रही थी। किसी सामाजिक संस्था की ओर से विधानसभा चुनाव का प्रचार नहीं किया जाता है।
विधायक ने कहा, सभी समाज में अलग-अलग पार्टी से जुडक़र काम करने वाले लोग होते हैं लेकिन सामाजिक रूप से सभी एक साथ होते हैं।
मेहमान की तरह स्वागत है
डीडीसी कृपा शंकर भगत ने कहा, सरहूल पूजा स्थल सभी के लिए खुला है। सरना पूजा के लिए आप मेहमान की तरह पूजा स्थल में आईए आपका सभी का स्वागत है। लेकिन कब्जा करने की नीयत से आने वालों का स्वागत नहीं किया जाएगा।
छात्रावास में अनहोनी का जिम्मेदार कौन
प्रेसवार्ता में जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने कहा-छात्रावास में लडक़े और लड़कियों को एक साथ रखा जा रहा था जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है। उन्होंने कहा, अगर छात्रावास में किसी बच्ची के साथ कुछ अप्रिय घटना घट जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?


