जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 अगस्त। शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सलियाटोली में बुधवार को प्रिंसिपल के बेटे ने एक मामूली विवाद के बाद 12वीं के छात्र का सिर फोड़ दिया। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि प्रिंसिपल पर पीडि़त छात्र की मां को धमकी देने का आरोप लगा है।
घटना बुधवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है, जब स्कूल परिसर में पीडि़त छात्र और प्रिंसिपल के बेटे के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद के दौरान हमलावर ने अपनी जेब से एक फाइटर निकाला और छात्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। छात्र को तत्काल कुनकुरी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर कई टांके लगे।
पीडि़त छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल इकबाल खान का बेटा, जो अब इस स्कूल का छात्र नहीं है, फिर भी बिना एडमिशन के 12वीं कक्षा में बैठता है और अक्सर स्कूल आता रहता है। करीब 15-20 दिन पहले हुए छात्र संघ के चुनाव के समय भी उसने अपने पिता की सहायता से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। इसके बाद, उसने पीडि़त छात्र को धमकी दी थी, जिसका परिणाम यह हिंसक घटना है।
घटना के बाद, स्कूल के कई छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल अपने बेटे को स्कूल का ऑब्जर्वर बनाकर रखते हैं और वह बिना एडमिशन के स्कूल में आकर बैठता है। वह अपने पिता को कार में बिठाकर स्कूल लाता है और स्कूल के छात्रों पर धौंस जमाता है। दूसरे स्कूल का छात्र होने के बाद भी उसे कैसे ऑब्जर्वर बना दिया गया?
प्रिंसिपल पर इस मामले को दबाने की कोशिश और पीडि़त छात्र की मां को धमकी देने का आरोप लगा है।
कुनकुरी पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में प्रिंसिपल इकबाल खान का कहना है कि ‘घटना के समय मैं कलेक्टर मीटिंग में जशपुर गया था। जानकारी मिलने पर सीधे थाने पहुंचा हूं।


