जशपुर

अंग्रेजी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार
19-Aug-2024 10:02 PM
अंग्रेजी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 अगस्त। अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर फरसाबहार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर थाना फरसाबहार पुलिस द्वारा ग्राम पण्डरीपानी पटकोना चौक में हमराह स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान 01 हल्का ग्रीन फोरेस्ट रंग का बोलेरो वाहन क्र. सीजी- 14/सी/0276 बागबहार की ओर से आ रहा था जिसे रोका गया जो न रूक कर तिलंगा रोड के तरफ भागने लगा। उसका पीछा कर पण्डरीपानी ईमलीटोली तिराहा चैक के पास उक्त बोलेरो वाहन घेराबंदी कर रोका गया।

वाहन में बैठे व्यक्तियों से उसका नाम पता पूछने पर सुखन राम चौहान ग्राम माकरचुंआ एवं वाहन चालक का नाम ललित कुमार चौहान दोनों निवासी माकरचुंआ थाना बागबहार जिला जशपुर का रहना बताया गया।

उक्त वाहन को चेक करने पर पीछे सीट में रखे प्लास्टिक बोरी में ढककर रखा गया 4 बक्सा अंग्रेजी शराब एवं 3 बक्से में  बीयर पाया जाने से आरोपी सुखन राम चौहान एवं ललित कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया।  आरोपियों के कब्जे से  48,240 रूपये का शराब जब्त किया गया एवं अवैध शराब परिवहन में उपयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-14/सी/0276 एवं आरोपी के कब्जे से मोबाईल को जब्त किया गया।

शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जशपुर छ.ग. ने जिला जशपुर के समस्त चौकी/थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ सट्टा एवं अन्य गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सूचना मिलने पर त्वरित  वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


अन्य पोस्ट