जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 अगस्त। गाड़ी खऱाब होने का बहाना बनाकर पीडि़ता के घर रात भर रुका और शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम बासन ताला निवासी मुन्ना चौहान ट्रक ड्राइवर है, वह 13 जुलाई 23 को अपनी हाईवा ट्रक को लेने के बहाने पहली बार कुछ देर के लिए पीडि़ता के घर में थोड़ी देर के लिए रुककर चला गया, फिर उसी दिन से आरोपी जब भी पीडि़ता के घर से होकर गुजरता था, तब बहाना बनाकर पीडि़ता के घर आना जाना करता था।
इसी दौरान 27 जुलाई .23 को आरोपी ने मयाली से गिट्टी लोड कर आ रहा था, कि गाड़ी खराब हो गया का बहाना बनाकर पीडि़ता के घर में रुक गया, रात्रि में पीडि़ता के घर में खाना खाकर, घर के बरामदे में सोने के लिए दिए जगह में जाकर सोया था, की रात्रि लगभग 11 बजे आरोपी प्रार्थिया के कमरे में आ कर प्रार्थिया से जबरदस्ती करने लगा।
पीडि़ता के मना करने पर आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। उसके बाद से कई बार शादी का झांसा देकर बलात्कार किया।
रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2) एन भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी के धरपकड़ हेतु लगातार पतासाजी किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सबूत पाए जाने से 16 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


