जशपुर

नशे में वाहन चलाया 10 हजार जुर्माना
06-Aug-2024 10:23 PM
नशे में वाहन चलाया 10 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जशपुरनगर, 6 अगस्त। ड्रिंक एंड ड्राईव पर पुलिस ने कार्रवाई की। आम रास्ता में शराब पीकर लापरवाहीपूर्वक बोलेरो वाहन चलाने वाले चालक  पर पुलिस ने 10 हजार का जुर्माना लगाया।

विगत दिवस बोलेरो वाहन क्र. सीजी 15 ईडी 2845 में चालक गुरूबदन सिंह निवासी मकरीबंधा अपने एक साथी के साथ रानीदाह से शराब पीकर आ रहा था, जिसे रानीदाह-टुकुटोली रोड के पास शराब पीकर स्पीड एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुये पाये जाने पर उसे चौकी आरा पुलिस स्टॉफ द्वारा ब्रीथ एनालाइजर से जांच कर कार्रवाई की गई। कहीं टकराने से बोलेरो वाहन का एयरबैग खुल गया था।

शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालक गुरूबदन राम मकरीबंधा करडेगा को डॉक्टरी परीक्षण उपरांत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं एवं दूसरों के लिये खतरा है, जशपुर पुलिस द्वारा शराब पीकर, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट