जशपुर

बारिश में डूबे रपटा-पुल से कराया पार सेंट जोसेफ स्कूल बसों के चालकों पर जुर्माना, लायसेंस निलंबित
06-Aug-2024 6:55 PM
बारिश में डूबे रपटा-पुल से कराया पार सेंट जोसेफ स्कूल बसों के चालकों पर जुर्माना, लायसेंस निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 अगस्त।  भारी बारिश में डूबे रपटा-पुल में बच्चों को बैठाये हालत में पार करने पर सेंट जोसेफ इंग्लिश मिडियम स्कूल रमसमा के स्कूल बसों के चालकों पर कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूल बसें सेंट जोसेफ इंग्लिश मिडियम स्कूल रमसमा, कजरा की थी।

परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को परिवहन चेक-पोस्ट में पदस्थ मनोहरलाल साहू, परिवहन उपनिरीक्षक एवं संजय टोप्पो, प्रधान आरक्षक द्वारा चालाकों के उपर कार्यवाही करते हुए वाहन क्रमांक सीजी15 एबी 0341 से 8 हजार रूपए एवं सीजी 14 एमएम 7665 से 5 हजार रूपए समन शुल्क वसूला गया। वाहन चालक बसंत राम और अमित लकड़ा का चालक लासेंस 3 माह के लिए निलंबित किया गया।

जिला प्रशासन शासन द्वारा आम जनता एवं सभी बस वाहन चालकों से अपील किया गया है कि जहां पानी पुलिया के ऊपर बह रहा हो वहा वाहन पार ना करें। बहाव कम होने का प्रतीक्षा कर ले अन्यथा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।


अन्य पोस्ट