जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 अगस्त। सौतेले पिता नशे में घर आकर पुन: शराब पीने के लिये लड़ाई-झगड़ा कर 200-300 रू. मांग रहा था। इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और सौतेले पिता के सिर में लकड़ी डंडा से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 29 जुलाई को चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोजी-मजदूरी कर जीवनयापन करती है, लगभग 20 वर्ष पूर्व इसके पति की बीमारी से मृत्यु हो जाने के पश्चात् प्रदीप टोप्पो जो कि चैनपुर जिला गुमला (झारखंड) का रहने वाला है, उसे अपना पति बनाकर अपने घर में रह रही थी। पूर्व पति से इसका एक पुत्र महेश राम है, जो साथ में ही रहता है।
28 जुलाई की शाम को प्रार्थिया का पति प्रदीप टोप्पो घर से पैसा लेकर शराब पीने बस्ती की ओर गया था, रात्रि लगभग 10:30 बजे शराब पीकर घर में आया और पुन: 200-300 रूपये शराब पीने के लिये मांग रहा था, पैसा नहीं देने पर वह प्रार्थिया से विवाद करने लगा, तभी प्रार्थिया का पुत्र महेश राम के द्वारा लड़ाई-झगड़ा एवं विवाद करने से प्रदीप टोप्पो को मना किया एवं वे दोनों घर से बाहर निकलकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे।
प्रार्थिया बीच-बचाव करने हेतु घर से बाहर निकली तो प्रदीप टोप्पो ने उसे धक्का देकर गिरा दिया, इसी दौरान आवेश में आकर महेश राम ने घर में रखे लकड़ी-डंडा से प्रदीप


